कहा -हुमायूं कबीर भाजपा को फायदा पहुंचाना चाहते हैं हल्दिया. भरतपुर के विधायक हुमायूं कबीर को गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित किये जाने के बाद राज्य की राजनीति में पहले से ही हलचल थी, लेकिन शुक्रवार को नंदीग्राम के तृणमूल नेता अबू ताहेर के बयान ने विवाद को और गहरा कर दिया. पत्रकारों से बातचीत में ताहेर ने हुमायूं कबीर पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि ‘कबीर भाजपा के साथ मिलीभगत कर बाबरी मस्जिद बनाना चाहते हैं और राज्य में सांप्रदायिक तनाव फैलाकर भाजपा को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. बाबर के नाम पर बनी होने के कारण उसका नाम बाबरी मस्जिद पड़ा. यदि हुमायूं कबीर वास्तव में कुछ बनाना ही चाहते हैं, तो अपनी मां के नाम, अपने पिता के नाम या अपने नाम पर मस्जिद बना सकते हैं.’ ताहेर ने आरोप लगाया कि ‘हुमायूं कबीर असल उद्देश्य छिपाकर सांप्रदायिक दंगा भड़काने की जमीन तैयार कर रहे हैं, ताकि भाजपा इसका राजनीतिक लाभ उठा सके. यदि हुमायूं कबीर सचमुच जनता के लिए खड़े होना चाहते, तो अस्पताल खोलकर 10 रुपये के टिकट पर लाखों लोगों को इलाज की सुविधा देते.’ उनका दावा है कि हुमायूं कबीर आरएसएस के इशारे पर काम कर रहे हैं और विधानसभा चुनाव से पहले जानबूझकर ऐसा माहौल खड़ा किया जा रहा है ताकि भाजपा को फायदा मिले. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी से राजनीतिक मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए हुमायूं कबीर को हथियार बनाया गया है.’ अबू ताहेर के इन बयानों के बाद क्षेत्र की राजनीतिक स्थिति जैसे और अधिक तनावपूर्ण हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

