25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोशल मीडिया में देश विरोधी पोस्ट पर बवाल, पथराव व लाठीचार्ज, 19 गिरफ्तार

आरोपी बाप-बेटे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

आरोपी बाप-बेटे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों को हटाने गयी पुलिसकर्मियों के साथ हुई झड़प

पाकिस्तान के समर्थन में व देश के खिलाफ बाप-बेटे ने किया था आपत्तिजनक पोस्ट

बारासात. उत्तर 24 परगना के बारासात के टालीखोला इलाके में पिता-पुत्र द्वारा सोशल मीडिया में पाकिस्तान के समर्थन में और अपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट लिखने को लेकर मंगलवार रात जमकर बवाल हुआ. स्थानीय लोगों ने बारासात-बैरकपुर रोड पर टालीखोला में अवरोध किया. मौके पर पहुंची पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंके गये, जिसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं. एक पुलिस कर्मी का सिर फट गया. घायल पुलिसकर्मी का नाम तापस कर्मकार है. स्थिति नियंत्रित करने को पुलिस ने लाठीचार्ज व आंसू गैस के गोले छोड़े. पुलिस ने अभियान चलाकर 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही देश विरोधी पोस्ट के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार 17 प्रदर्शनकारियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें जमानत मिल गयी. वहीं देश विरोधी पोस्ट के लिए गिरफ्तार दो आरोपियों को सात दिनों की पुलिस हिरासत भेजने का निर्देश दिया गया. देश विरोधी पोस्ट करनेवालों की तरफ से कोर्ट में कोई वकील भी खड़ा नहीं हुआ. जानकारी के मुताबिक, टालीखोला निवासी नाजिम हुसैन और उसका पुत्र दोनों ने मिलकर फेसबुक पर पाकिस्तान के समर्थन में तथा भारत के प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी. इससे नाराज स्थानीय लोगों ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बारासात-बैरकपुर रोड पर अवरोध कर प्रदर्शन शुरू किया. इसकी खबर मिलते ही मौके पर बारासात और दत्तपुकुर थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, लेकिन वे नहीं माने.

पुलिसकर्मियों के साथ ही बहस व झड़प हो गयी. आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कर्मियों पर ईंट-पत्थर बरसाये. फिर पुलिस के जवानों ने स्थिति काबू करने के लिए लाठियां बरसायीं. आंसू गैस भी दागे. इलाके में तनाव देख विशाल पुलिसवाहिनी के साथ ही घटनास्थल पर रैफ के जवानों को उतारा गया. रात भर चलाशी चलाकर पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया.

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान के समर्थन कर पोस्ट करने वाले देश के अंदर रहकर देश का अपमान कर दुश्मन के समर्थन में पोस्ट कर रहे हैं. ऐसे लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

अापत्तिजनक पोस्ट मामले में होगी कड़ी कार्रवाई

इधर, बारासात के एसडीपीओ विद्यागर अजिंक्या अनंत ने बताया कि पुलिस पर हमला व हंगामा करनेवाले कई लोगों को गिरफ्तार किया गया. स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel