11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनजीवन को प्रभावित किया तो सख्ती से निबटेगी पुलिस

कुड़मी समाज के रेल रोको आह्वान पर पुलिस की पैनी नजर

पुलिस ने की कुड़मी समाज के सदस्यों से जनजीवन सामान्य रखने की अपील अदालत के निर्देश का हर स्थिति में किया जायेगा पालन कोलकाता. कुड़मी समुदाय की तरफ से शनिवार से रेल रोको एवं सड़क रोको आंदोलन का आह्वान करने के बाद इसे लेकर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट ने रेलवे और राज्य सरकार को इससे निबटने के लिए उचित कदम उठाने का आदेश दिया था. न्यायमूर्ति सुजय पाल व न्यायमूर्ति स्मिता दास डे की खंडपीठ ने कहा था कि राज्य सरकार इस रेल रोको एवं सड़क रोको आंदोलन को नियंत्रित करने के लिए हाइकोर्ट के 19 सितंबर, 2023 के आदेश के अनुसार कार्रवाई करे. अदालत के इस निर्देश के बाद शुक्रवार को राज्य के एडीजी एंड आइजी (कानून व्यवस्था) जावेद शमीम ने पश्चिम बंगाल पुलिस मुख्यालय भवानी भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शनिवार को राज्यभर में किसी भी जगह पर रेल एवं सड़क अवरोध कर जनजीवन को प्रभावित करने की कोशिश हुई, तो ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस अति सख्त कार्रवाई करेगी. जावेद शमीम ने कहा कि अदालत की तरफ से सख्त आदेश दिया गया है कि अगर किसी संगठन की तरफ से शनिवार को सड़क पर यातायात एवं रेल सेवा को रोकने की कोशिश की गयी, तो उससे सख्ती से निबटा जाये. अदालत के निर्देश के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस की तरफ से राज्यभर में हर जिलों में हर स्तर पर पुलिस को आंदोलनकारियों से निबटने के लिए तैयार रखा गया है. शनिवार को जनजीवन कहीं भी प्रभावित न हो, इसपर ध्यान रखा जायेगा. जिससे अदालत के निर्देश का सख्ती से पालन हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel