10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुष्कर्म पीड़िता को पुलिस दे पूर्ण सुरक्षा : हाइकोर्ट

कलकत्ता हाइकोर्ट की जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच ने कूचबिहार जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला को पूरी सुरक्षा देने का आदेश दिया है.

संवाददाता, कोलकाता

कलकत्ता हाइकोर्ट की जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच ने कूचबिहार जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला को पूरी सुरक्षा देने का आदेश दिया है. न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि वह पीड़िता को तुरंत पुलिस सुरक्षा मुहैया करायें. पीड़िता के खिलाफ पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआइआर पर न्यायाधीश ने अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है.

तृणमूल नेता पर आरोप है कि उसने एक महिला को नौकरी दिलाने का वादा करके लाखों रुपये ठगे और उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस के अनुसार, तृणमूल नेता ने दिनहाटा की एक महिला को नौकरी का लालच दिया था. उसने कथित तौर पर लड़की को प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक की नौकरी दिलाने के लिए उसके पिता से पहले पांच लाख रुपये लिए थे. इसके बाद, तृणमूल नेता ने महिला को नौकरी के लिए इंटरव्यू का बहाना बनाकर मिलने बुलाया. आरोप है कि उसे कार से एक खाली घर में ले जाया गया, जहां तृणमूल नेता ने उसे धमकाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं, आरोपी ने दुष्कर्म की तस्वीरें और वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल भी किया. इसी मामले में पीड़िता ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने यह आदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel