डोमजूर थाना अंतर्गत सलप के पीरडांगा इलाके की घटना
हावड़ा. डोमजूर थाना अंतर्गत सलप के पीरडांगा इलाके में दादी द्वारा तीन माह के पोते की हत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपी को घटनास्थल पर ले जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट कराया.
पुलिस ने आरोपी सारथी बंधोपाध्याय को एक पुतला दिया, जिसके जरिये उसने दिखाया कि उसने किस तरह बच्चे की गला घोंटकर हत्या की और बाद में शव को तालाब में फेंक दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने स्वीकार किया है कि बहू से उसके संबंध अच्छे नहीं थे. इसी नाराजगी में उसने अपने तीन महीने के पोते की जान ले ली. घटना मंगलवार सुबह की है, जब बच्चे की मां अपने बेटे को दादी के पास छोड़कर शौच के लिए गयी थी. लौटने पर उसने देखा कि बच्चा बिस्तर पर नहीं है. पूछताछ करने पर दादी ने अनभिज्ञता जतायी. कुछ देर बाद घर के पास स्थित एक तालाब से शिशु का शव बरामद हुआ. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच के बाद दादी सारथी बंधोपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

