कोलकाता.
विधाननगर के बागुईहाटी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर इलाके में एक महिला डॉक्टर से छेड़खानी का मामला सामने आया है. विरोध करने गये उसके भाई पर भी हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया गया. घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने बागुईहाटी थाने में शिकायत दर्ज करायी है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. जानकारी के मुताबिक, महिला डॉक्टर का चेंबर रघुनाथपुर स्थित एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में है. बताया जा रहा है कि देर रात डॉक्टर के चेंबर के सामने कार पार्क करने के कारण विवाद हुआ. उक्त आवासन के सचिव भवतोष झा की डॉक्टर से बहस हो गयी. आरोप है कि भवतोष ने महिला डॉक्टर की कार के पीछे अपनी कार खड़ी कर रास्ता रोक दिया था. महिला डॉक्टर ने इसका विरोध किया, तो कथित तौर पर भवतोष और उनके बेटे ने उससे छेड़खानी की. इस दौरान विरोध करते हुए बचाने गये महिला के भाई के सिर पर वार कर लहूलुहान कर दिया गया.हालांकि घटना को लेकर भवतोष ने सभी आरोपों से इनकार किया है. उसका दावा है कि महिला डॉक्टर के भाई के सिर में चोट उसकी अपनी गलती से लगी है. उसका आरोप है कि महिला डॉक्टर अपने चेंबर में असामाजिक गतिविधियां करती हैं.
वहीं, महिला डॉक्टर का कहना है कि बिना एडिट किये सीसीटीवी फुटेज देखने पर सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा. इसके अलावा, घटना वाली रात दो डॉक्टरों के मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किये गये वीडियो हैं. शिकायत के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

