6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जगाछा में पांच पिल्लों की मौत के मामले की जांच पुलिस ने की बंद

जगाछा थाना अंतर्गत रामराजातला के हाटपुकुर इलाके में पांच कुत्तों के पिल्लों की मौत के मामले में पुलिस ने अपनी जांच बंद कर दी है.

एक से तीन जनवरी तक चलेगा जागरूकता अभियान

संवाददाता, हावड़ा.

जगाछा थाना अंतर्गत रामराजातला के हाटपुकुर इलाके में पांच कुत्तों के पिल्लों की मौत के मामले में पुलिस ने अपनी जांच बंद कर दी है. इस घटना में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जिससे पशु प्रेमियों में नाराजगी देखी जा रही है. राज्य के मंत्री अरूप राय ने भी पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष जताया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रभावशाली लोगों को बचाने के लिए पुलिस ने जांच बंद कर दी. वहीं, पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की स्पष्ट पहचान नहीं हो पायी है. घटनास्थल के पास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था, जबकि कुछ दूरी पर लगे कैमरों की फुटेज खंगाली गयी. फुटेज में चार लोग घटनास्थल के आसपास नजर आये हैं, लेकिन उनके चेहरे कपड़ों से ढके होने के कारण पहचान संभव नहीं हो सकी.

पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात लगभग आठ से साढ़े आठ बजे के बीच पांच वर्षीय बच्चा और कुछ युवक वहां जमा कचरे में आग लगाते हुए दिखायी दिये थे. बच्चे के बयान के आधार पर पुलिस का कहना है कि इसी आग की चपेट में पिल्ले और उनकी मां आ गये. आग बुझाने की कोशिश की गयी, लेकिन सफलता नहीं मिली. बच्चे को छोड़ कर बाकी सभी लोग बाहरी बताये जा रहे हैं. पुलिस का दावा है कि उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आगे जांच के लिए अब कुछ नहीं बचा है.

दूसरी ओर, जगाछा थाना की ओर से पशुओं के प्रति हिंसा रोकने के उद्देश्य से एक से तीन जनवरी तक जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान के तहत लोगों से अपील की जायेगी कि वे सड़क पर घूमने वाले जानवरों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न करें और उनके संरक्षण में सहयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel