Table of Contents
PM Modi Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी में लगातार दो दिन राज्य में अलग-अलग जिलों में जनसभा को संबोधित करेंगे. इन रैलियों के जरिये पीएम मोदी पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव अभियान का आगाज करेंगे. 17 जनवरी को पीएम मोदी उत्तर मालदा में एक रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद 18 जनवरी को वह हावड़ा में जनसभा करेंगे.
हावड़ा से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जनवरी को हावड़ा स्टेशन से देश की प्रथम वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे. हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि देश की प्रथम वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी के बीच चलेगी, जिसे प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखायेंगे.
- बंगाल में 17 और 18 जनवरी को 2 जनसभा करेंगे पीएम मोदी
- 17 को उत्तर बंगाल के मालदा में होगी पीएम मोदी की जनसभा
- 18 को हावड़ा स्टेशन से वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखायेंगे हरी झंडी
PM Modi Bengal Visit: 20 दिसंबर को बंगाल आये थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इससे पहले पीएम मोदी 20 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के दौरे पर आये थे. तब वह खराब विजिबिलिटी के कारण उत्तर 24 परगना के ताहिरपुर नहीं जा पाये थे. खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर नदिया के ताहिरपुर में उतर नहीं पाया था. इसके बाद प्रधानमंत्री ने कोलकाता एयरपोर्ट से रैली वर्चुअल माध्यम से जनसभा को संबोधित किया था.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अमित शाह ने किया था दावा- दो तिहाई बहुमत से जीतेगी भाजपा
प्रधानमंत्री की यात्रा के बाद हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी 3 दिवसीय दौरे पर बंगाल आये थे. इस दौरान उन्होंने पार्टी के नये-पुराने नेताओं के साथ बैठकें कीं. कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित कया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने दावा किया कि बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 में भाजपा दो-तिहाई बहुमत से जीतेगी.
इसे भी पढ़ें
विधानसभा चुनाव 2026 से पहले पीएम मोदी बंगाल और असम को देंगे स्लीपर वंदे भारत की सौगात
हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस गिरिडीह-मधुपुर रूट से चलाने की तैयारी में रेल प्रशासन
पटरी पर जल्द दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, बंगाल के उत्तरपाड़ा में बनेंगी 80 गाड़ियों की बोगियां

