मधुपुर. हावड़ा से गया के बीच धनबाद होकर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन न्यू गिरिडीह व मधुपुर रूट से चलाने की तैयारी रेलवे प्रशासन कर रही है. हालांकि इसका ठहराव मधुपुर में होगा या नहीं इसकी सूचना अभी तक मधुपुर स्टेशन प्रशासन को नहीं मिला है. बताया जाता है कि पूर्व में कोडरमा सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत कई जनप्रतिनिधियों ने हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन सप्ताह में तीन दिन इस ट्रेन को न्यू गिरिडीह-मधुपुर होकर चलाने की मांग रेल मंत्री से की थी. वंदे भारत ट्रेन इस रूट से चलने पर इसका लाभ मधुपुर समेत गिरिडीह, पारसनाथ और कोडरमा क्षेत्र को मिलेगा. दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन चलाने की मांग की गयी है. वर्तमान में यह ट्रेन अत्यधिक भीड़ और लंबी प्रतीक्षा सूची के कारण यात्रियों की जरूरतें पूरी नहीं कर पा रही है. बतातें चले कि गिरिडीह-मधुपुर रूट पर फिलहाल काफी कम ट्रेनों का परिचालन है. दो साल पहले ही मधुपुर से वाया न्यू गिरिडीह होते हुए कोडरमा रेललाइन को जोड़ा गया था. इसके बाद रेल यात्रियों को उम्मीद है कि इस रूट पर कई और नयी ट्रेनों का परिचालन होगा. नये वर्ष में इस रूट पर कई नयी ट्रेन का परिचालन संभव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

