कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले में स्थित टाकी राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. टाकी में इच्छामती नदी के किनारे एक के बाद एक आलीशान होटल और रिसॉर्ट खुल रहे हैं. इनका निर्माण अवैध रूप से किया जा रहा है, यह आरोप लगाते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गयी है. न्यायाधीश सुजय पाल और न्यायाधीश स्मिता दास की खंडपीठ सितंबर के तीसरे सप्ताह में इस मामले की सुनवाई कर सकती है. याचिकाकर्ता के वकील दिगंत बोस ने बताया कि एक पर्यावरणविद् ने हाल ही में राज्य के पर्यावरण विभाग, सिंचाई विभाग, टाकी नगरपालिका और बशीरहाट उपखंड प्रशासक को सिंचाई विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर इच्छामती नदी के किनारे किये जा रहे अवैध निर्माणों के बारे में पत्र लिखा था. इस बार इसी संबंध में उच्च न्यायालय में एक मामला दायर किया गया है.
हालांकि सिंचाई विभाग ने पहले ही अपनी एक रिपोर्ट में होटलों को अवैध कहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

