19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अर्जुन सिंह के घर होली खेलकर लौट रहे लोगों पर हुआ हमला

बैरकपुर के पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह के घर होली खेल कर लौटते समय उनके एक रिश्तेदार व भाजपा कर्मी पर हमला किया गया

संवाददाता, भाटपाड़ा.

बैरकपुर के पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह के घर होली खेल कर लौटते समय उनके एक रिश्तेदार व भाजपा कर्मी पर हमला किया गया. आरोप है कि तृणमूल नेता नमित सिंह के ही कुछ लोगों ने हमला किया है. जख्मी भाजपाकर्मी का नाम अशोक कुमार सिंह बताया गया है. घटना को लेकर जख्मी कार्यकर्ता ने जगदल थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.

जख्मी व्यक्ति का आरोप है कि पवन सिंह उनके चचेरे भाई हैं. वह अपने रिश्तेदार के यहां रंग खेलने गये थे. इसी दौरान रंग खेल कर लौटते समय शुक्रवार रात ऑकलैंड गेट के पास ही कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और हमला कर दिया. इधर, भाटपाड़ा के विधायक पवन सिंह ने कहा कि वह हमारे चचेरे भाई ही हैं. आतपुर में रहते हैं. होली के दिन रंग खेलने आये थे. रंग खेल कर जाते समय रात में तृणमूल नेता नमित सिंह के ही कुछ समर्थकों ने उन पर हमला किया. यह कहते हुए हमला किया गया कि अर्जुन सिंह के घर रंग खेलने गया था. इधर, इस संबंध में भाटपाड़ा नगरपालिका के वाइस चेयरमैन देवज्योति घोष ने कहा कि पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है. अगर कोई गलत करता है, तो पुलिस कानूनी तरीके से अपना काम करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel