कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के महेशतला नगरपालिका के 10 नंबर वार्ड के रवींद्रनगर इलाके में बुधवार को दो मुहल्ले के लोगों के बीच झगड़े के बाद जमकर पत्थरबाजी हुई. आलमपुर मदरसापाड़ा और कुद्दुसपाड़ा के लोगों के बीच हुए इस विवाद से पूरा इलाका तनावग्रस्त हो गया. स्थिति संभालने के लिए पुलिस की भारी फोर्स मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया. सूत्रों के अनुसार विवाद की शुरुआत एक मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति की पिटाई के आरोप से हुई. इसी घटना को लेकर दोनों मुहल्लों के लोगों के बीच पहले कहासुनी हुई, फिर झड़प शुरू हो गयी. इस दौरान कुछ लोग घायल भी हो गये. पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और आठ लोगों को हिरासत में लिया है. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि स्थिति पर काबू रखा जा सके. घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

