13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कचरे के अंबार से नाराज लोगों ने जताया विरोध जाम से बढ़ी परेशानी

नार्थ बैरकपुर नगरपालिका के मोरलपाड़ा इलाके में कचरे के अंबार से परेशान स्थानीय लोगों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया.

बैरकपुर. नार्थ बैरकपुर नगरपालिका के मोरलपाड़ा इलाके में कचरे के अंबार से परेशान स्थानीय लोगों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान बैरकपुर-बारासात रोड अवरुद्ध कर दिया गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. स्थानीय लोगों का आरोप है कि नार्थ बैरकपुर नगरपालिका का अधिकांश कचरा लंबे समय से मोरलपाड़ा इलाके में डंप किया जा रहा है. इससे पूरे इलाके में गंदगी और बदबू फैल रही है. मंगलवार को जब नगरपालिका की कचरा गाड़ी इलाके में कचरा डालने पहुंची, तो लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने मातारंगी मोड़ के पास बैरकपुर-बारासात रोड पर पेड़ की डालियां फेंककर सड़क अवरुद्ध कर दी. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.

बीमारियों का डर, जलाशय पाटने का आरोप

स्थानीय लोगों का कहना है कि कचरे और गंदगी के कारण डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बना रहता है. कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि नगरपालिका कचरा डंप कर इलाके के जलाशय को पाटने की कोशिश कर रही है. लोगों ने उस स्थान पर कचरा डंपिंग पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. नार्थ बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन मलय घोष ने कहा कि समस्या के समाधान के लिए जल्द कदम उठाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel