कोलकाता. सविता बनिक जो 2015 में गॉलब्लैडर को ऑपरेट करवा चुकी थीं. यानी उनके पेट में ब्लैडर नहीं है. लेकिन इसके बाद एक जांच केंद्र ने यूएसजी जांच में गॉलब्लैडर को स्वस्थ और उसके साइज को सामान्य बताया. ऐसा बताने वाले जांच केंद्र को वेस्ट बंगाल क्लीनिकल इस्टैब्लिसमेंट रेगुलेटरी कमीशन ने फटकार लगाते हुए पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. साथ ही जांच खर्च को भी वापस करने का निर्देश दिया है. यह जानकारी कमीशन के चेयरमैन एवं पूर्व जस्टिस असीम कुमार बनर्जी ने दी. उन्होंने शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई के बाद बताया कि सविता बनिक ने गत वर्ष 19 नवंबर को लाखोटिया सेंटर में पूरे पेट की अल्ट्रासाउंड (यूएसजी) जांच करायी थी, पर जांच रिपोर्ट में सबिता के गॉलब्लैडर की आकार नार्मल बताया गया था. जो 2015 में ही ऑपरेट हो चुका था. उधर, लाखोटिया सेंटर ने भी अपनी गलती मानी है. साथ ही सुनवाई के दौरान अपना बचाव भी किया. उधर, कमीशन के चेयरमैन ने बताया कि मरीज ने दोबारा एक अन्य सेंटर से यूएसजी जांच करायी थी. ऐसे में उक्त जांच केंद्र पर पांच हजार रुपये का जुर्माना सह दो बार हुए जांच खर्च को वापस करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

