संवाददाता, कोलकाता. सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय के बीमार होने की खबर को लेकर तृणमूल के अंदर ही चर्चा तेज है. तृणमूल नेता कुणाल घोष ने पोस्ट कर कहा कि सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय बीमार चल रहे हैं. हालांकि कुणाल के दावे को सांसद की पत्नी नयना बंद्योपाध्याय ने खारिज कर दिया. घोष ने सोशल मीडिया पर दो पोस्ट किया. पहले उन्होंने कहा कि सांसद व लोकसभा में पार्टी के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना करता हूं. सुदीप दा पूरी तरह से स्वस्थ हो जायें. हम सभी इस समय उनके साथ हैं. बाद में फिर लिखा कि वह उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि वह स्वस्थ हैं, घर पर हैं. बीमार होने का मतलब यह नहीं है कि वह अस्पताल में भर्ती हों. वह बीमार हैं, उनकी चिकित्सा चल रही है. विस्तार से वह नहीं लिखेंगे. वह स्वस्थ रहें, सम्मान के साथ पार्टी का कामकाज करें. कुणाल के दावे को नयना ने खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने एक मीटिंग की थी. हम सभी उसमें व्यस्त थे. कुणाल दा के पास कोई गलत सूचना पहुंची है. इसलिए उन्होंने पोस्ट कर दिया है. एक बार फोन कर पूछ लेते तो सबकुछ साफ हो जाता. शनिवार को पार्टी की मीटिंग के बाद भी सुदीप दा काम कर रहे हैं. उनकी कोई चिकित्सा नहीं चल रही है. इस पर कुणाल ने फिर कहा कि हमारे पास जो तथ्य हैं, वह सही हैं. सुदीप बिल्कुल स्वस्थ हैं नयना बोलीं सुदीप बिल्कुल स्वस्थ हैं. कुणाल दा के पास कोई गलत सूचना पहुंची है. इसलिए उन्होंने पोस्ट कर दिया है. एक बार फोन कर पूछ लेते तो सबकुछ साफ हो जाता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

