कृष्णानगर में हुई थी छात्रा की हत्या
कल्याणी. नदिया जिले के कृष्णानगर में एक छात्रा की हत्या के मामले में टीआइ परेड के बाद मृतका के माता-पिता ने मीडिया को बताया कि मैंने अपनी बेटी के हत्यारे की पहचान कर ली है. कृष्णानगर में छात्रा की हत्या के मामले की पहचान का काम टीआइ परेड के ज़रिए पूरा किया गया. इसके लिए कृष्णानगर कोतवाली पुलिस, मृत छात्रा इशिता के माता-पिता और उसके भाई करण मल्लिक के साथ पहचान के लिए पहुंचे थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार, नदिया जिला सुधार गृह में टीआइ परेड हुई. हालांकि, मृतक इशिता मल्लिक के माता-पिता ने मीडिया को बताया कि वह बुधवार को अपनी बेटी के हत्यारे की पहचान करने में सफल रहे. यह पहचान प्रक्रिया एक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गयी. इशिता मल्लिक की मां ने यह भी कहा कि उनके मन में कई सवाल उठे, लेकिन उन्होंने अपनी बेटी के हत्यारे की पहचान कर ली और पुलिस को सब कुछ बता दिया. दूसरी ओर, मृत इशिता के पिता दुलाल मल्लिक ने कहा कि उन्हें पुलिस और न्यायाधीशों पर पूरा भरोसा है.
प्रशासन अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा देगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

