प्रतिनिधि, बनगांव
उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव सब-डिविजन के मतुआ बहुल इलाकों में चार विधानसभा क्षेत्रों से कुल 86,175 लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाये गये हैं. मंगलवार को जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से यह जानकारी सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक, बनगांव नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र से 26 हजार से अधिक, बागदा विधानसभा क्षेत्र से 24,927, गाइघाटा विधानसभा क्षेत्र से 16,642 और बनगांव दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से 18,563 मतदाताओं के नाम हटाये गये हैं. हटाये गये नामों में मृत वोटर, स्थानांतरित वोटर, अन्य क्षेत्रों में दर्ज वोटर और ऐसे लोग शामिल हैं जो अब संबंधित क्षेत्र में मौजूद नहीं हैं.
ठाकुरबाड़ी पहुंचे माकपा नेता सुजन, कहा- जायेंगे कोर्ट : इधर, माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती मंगलवार को मतुआ समुदाय के प्रमुख केंद्र ठाकुरबाड़ी पहुंचे. उन्होंने कहा कि यदि मतुआ समुदाय के लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाये गये हैं, तो मतुआ वोटों से जीत कर सांसद और मंत्री बनने वालों को इसका जवाब देना होगा. जरूरत पड़ने पर इस मुद्दे को लेकर अदालत का दरवाजा भी खटखटाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

