7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फ्लिपकार्ट हब सेंटर को बंद कर शिफ्ट करने के फैसले का विरोध

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के हब सेंटर को बंद कर दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने के फैसले का कड़ा विरोध शुरू हो गया है

डिलीवरी बॉयज ने रोकी सेवाएं

संवाददाता, हुगली.

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के हब सेंटर को बंद कर दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने के फैसले का कड़ा विरोध शुरू हो गया है. इस निर्णय के खिलाफ नाराज डिलीवरी बॉयज ने इलाके में फ्लिपकार्ट की डिलीवरी सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी है.

डिलीवरी बॉय विश्वजीत दे ने कहा कि इस कार्य से लगभग 30 युवक जुड़े हुए हैं, जिनका मुख्य डिलीवरी क्षेत्र बालागढ़ है. उनका आरोप है कि अधिकारियों ने पहले इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी, लेकिन अचानक एक वीडियो कॉल के जरिये बैंगलुरु मुख्यालय से सूचना दी गयी कि मौजूदा हब सेंटर को बंद कर बैंडेल हब सेंटर में मर्ज कर दिया जायेगा.

डिलीवरी कर्मियों का कहना है कि इस बदलाव से उनकी सैलरी तो वही रहेगी, लेकिन उन्हें अतिरिक्त 16 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा, जिससे उनके वाहन का खर्च बढ़ जायेगा. इस फैसले को लेकर डिलीवरी बॉयज में असंतोष बढ़ता जा रहा है, और वे कंपनी से फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग कर रहे हैं.

फिलहाल, इलाके में फ्लिपकार्ट की डिलीवरी सेवाएं प्रभावित हो गयीं हैं, जिससे उपभोक्ताओं को भी परेशानी हो रही है. डिलीवरी बॉयज का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता, तब तक वे विरोध जारी रखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel