23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रास्ता पार कराने के नाम पर बैग से उड़ाये 50 हजार व तीन मोबाइल

दक्षिण कोलकाता के चारु मार्केट इलाके में रास्ता पार कराने के नाम पर एक वृद्ध महिला के बैग से 50 हजार रुपये नकदी, तीन मोबाइल फोन एवं बैंक का पासबुक गायब करने के आरोप में पुलिस ने एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम खुर्शीद आलम (46) है. वह दक्षिण 24 परगना के जयनगर इलाके का निवासी बताया गया है.

कोलकाता

. दक्षिण कोलकाता के चारु मार्केट इलाके में रास्ता पार कराने के नाम पर एक वृद्ध महिला के बैग से 50 हजार रुपये नकदी, तीन मोबाइल फोन एवं बैंक का पासबुक गायब करने के आरोप में पुलिस ने एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम खुर्शीद आलम (46) है. वह दक्षिण 24 परगना के जयनगर इलाके का निवासी बताया गया है. उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने 42 हजार रुपये एवं तीनों मोबाइल फोन के साथ बैंक के पासबुक को बरामद कर लिया है.

क्या है मामला : पुलिस सूत्र बताते हैं कि सीता देवी नामक पीड़ित महिला ने चारु मार्केट थाने में लिखित शिकायत में बताया कि गत 12 सितंबर की शाम को वह सड़क किनारे से रास्ता पार करने के लिए खड़ी थी. इसी समय एक अनजान व्यक्ति उनके पास आया और उन्हें सावधानीपूर्वक सड़क पार करने को कहा. इसके बाद उसने खुद उसे सड़क पार करवा दिया. पीड़ित सीता देवी का कहना है कि जब वह व्यक्ति चला गया तब उन्होंने अपना बैग खोलकर देखा तो उसमें रखे 50 हजार रुपये गायब थे. तीन मोबाइल फोन भी नहीं थे. बैंक का पासबुक एवं अन्य कागजात भी नहीं मिले.

लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने किया अरेस्ट

मामले की जांच शुरू कर लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने इसकी जांच शुरू की. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की मदद से आरोपी की पहचान की गयी. इसके बाद दक्षिण 24 परगना के जयनगर से उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से 42 हजार रुपये एवं मोबाइल फोन व अन्य कागजात बरामद कर लिये गये हैं. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel