नदिया जिले में आइपीएल सट्टेबाजी का बड़ा नेटवर्क उजागर
कल्याणी. पुलिस ने आइपीएल सट्टेबाजी के एक बड़े आरोपी सिकंदर महतो को नदिया जिले के कल्याणी थाना क्षेत्र के भुट्टा बाजार इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने सट्टेबाजी के आरोप को स्वीकार कर लिया है और उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सिकंदर महतो लंबे समय से ऑनलाइन आइपीएल सट्टा चला रहा था. इससे पहले भी कल्याणी थाना पुलिस ने सट्टेबाजी से जुड़े कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था. शनिवार को आरोपी को कल्याणी कोर्ट में पेश किया गया. दूसरी ओर, ताहेरपुर थाना पुलिस ने भी आइपीएल क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा लगाने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया. सूचना मिली थी कि बड़कुल्ला इलाके में एक शख्स सट्टा चला रहा है. छापेमारी में पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन और नगद पैसे बरामद किये. राणाघाट जिला पुलिस ने ताहेरपुर पुलिस की मदद से इस ऑनलाइन जुए के गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया. पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

