हुगली. चंडीतला थाने की पुलिस ने चोरी के सामान को अवैध तरीके से बंधक रखने के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. एसडीपीओ तमाल सरकार ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार रात गोरलगाछा बरिजहाटी इलाके में चांद बाबू नामक एक वृद्ध के घर पर छापेमारी की गयी. वहां से चोरी की गयीं आठ मोटरसाइकिलें, एक टोटो, 12 ग्राम सोने के गहने, 185 ग्राम चांदी के गहने, छह मोबाइल और एक लाख 72 हजार नकद बरामद किये गये. पुलिस के अनुसार, वृद्ध बिना वैध कागजात के इन सामानों को गिरवी रख कर ऊंचे ब्याज पर रुपये उधार देता था और बाद में सामान को अन्यत्र बेच दिया जाता था. आरोपी का संपर्क इलाके के अपराधियों से भी जुड़ा हुआ है. बरामद मोटरसाइकिलें, गहने और नकदी किसकी हैं, इसकी जांच की जा रही है. अभियुक्त को रविवार को श्रीरामपुर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

