महिला को महंगी पड़ी लापता पति की तलाश
दक्षिण 24 परगना के महेशतला की घटना
पुलिस ने एक स्थानीय युवक को लिया है हिरासत में
संवाददाता, कोलकातादक्षिण 24 परगना के महेशतला थाना क्षेत्र के दक्षिण जगततला इलाके में रहने वाली एक नर्स का शव उसके घर से कुछ दूर पर बरामद हुआ. मृतका का नाम शिल्पी बीबी (34) बताया गया है. मृतका के पति शेख नासिर का आरोप है कि उसकी पत्नी की हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया गया. पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है. घटना की जांच के तहत पुलिस ने एक स्थानीय युवक को हिरासत में लिया है. क्या है घटना सूत्रों के अनुसार, गत शनिवार को मुहर्रम को लेकर नासिर घर से बाहर गया था. काफी रात के बाद जब वह घर नहीं लौटा, तो उसकी पत्नी शिल्पी उसे ढूंढ़ने के लिए बाहर निकली. नासिर का कहना है कि देर रात करीब ढाई बजे उसके मोबाइल पर एक स्थानीय शख्स ने फोन करके कहा कि शिल्पी संदिग्ध हालात में एक घर के पीछे पड़ी हुई है. घटना की सूचना महेशतला थाने में भी दी गयी. मौके पर पुलिस पहुंची और महिला को विद्यासागर स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत करार दिया गया. नासिर ने अपनी पत्नी की हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि शिल्पी के गले पर दुपट्टा कसकर बंधा हुआ था. उसने यह भी आरोप लगाया कि किसी ने उसकी पत्नी के साथ जबर्दस्ती करने की कोशिश की होगी, क्योंकि उसके कपड़ों के कई हिस्सों पर कीचड़ लगा हुआ था. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद महिला की मौत के कारण का पता चल पायेगा. पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. उक्त मामले में एक स्थानीय युवक को हिरासत में लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

