कोलकाता. उच्च शिक्षा विभाग ने कलकत्ता विश्वविद्यालय को पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के दूसरे सेमेस्टर के परिणाम जल्द से जल्द प्रकाशित करने का निर्देश दिया है, क्योंकि इसके बिना छात्र स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप का लाभ नहीं उठा पायेंगे. तीसरे सेमेस्टर के छात्रों ने विभाग को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि वे छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर सकते, जिससे उन्हें तीसरे सेमेस्टर के लिए 1,500 रुपये का वजीफा मिलना था, क्योंकि उनके दूसरे सेमेस्टर के परिणाम अभी तक प्रकाशित ही नहीं हुआ है. इसी को लेकर शिक्षा विभाग ने सीयू को शीघ्र नतीजे निकालने का निर्देश दिया है. इस विषय में सीयू के रजिस्ट्रार देबाशीष दास ने कहा कि विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को परिणाम प्रकाशित करने के लिए कदम उठाने को कहा गया है, ताकि छात्रों को कोई समस्या न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है