हावड़ा. हावड़ा जिला परिषद के उप-सभाधिपति अजय भट्टाचार्य के बाद अब चुनाव आयोग ने दक्षिण हावड़ा की विधायक नंदिता चौधरी को भी सुनवाई के लिए नोटिस जारी किया है. आयोग ने उन्हें चार जनवरी को हावड़ा मैदान स्थित सुनवाई केंद्र में उपस्थित होने का निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि नंदिता चौधरी पूर्व सांसद व विधायक दिवंगत अंबिका बनर्जी की बेटी हैं. वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने पहली बार चुनावी मैदान में कदम रखा था. तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें दक्षिण हावड़ा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था, जहां से वह विजयी रहीं. नोटिस मिलने के संबंध में पूछे जाने पर विधायक नंदिता चौधरी ने कहा कि वह इस मामले को लेकर हैरान हैं. उनका कहना है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि चुनाव आयोग को उनके एसआइआर फॉर्म में आखिर कौन-सी विसंगतियां नजर आयी हैं. गौरतलब रहे कि इससे पहले हावड़ा जिला परिषद के उप-सभाधिपति अजय भट्टाचार्य को भी आयोग की ओर से नोटिस जारी हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

