खड़गपुर. खड़गपुर-मेदिनीपुर रेलवे स्टेशन के बीच गोकुलपुर से सटे कंसाई रेलवे हाल्ट स्टेशन के पास स्थित कंसावती नदी पर बने ओवरब्रिज के ट्रैक पर खड़े होकर रील्स बनाने वालों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कड़ी कार्रवाई करेगा. इस संबंध में आरपीएफ की ओर से चेतावनी दी गयी है और लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूकता अभियान भी चलाया गया है. कंसावती नदी पर बने इस ओवरब्रिज पर रेलवे ट्रैक मौजूद है और आसपास से ग्रामीणों के आने-जाने का रास्ता भी गुजरता है. पिछले कुछ दिनों से यहां रेलवे ट्रैक पर रील्स बनाने की होड़ मची हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार इस इलाके में पहले भी कई लोग दुर्घटनाओं की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. रेलवे ट्रैक पर रील्स बनाने की जानकारी मिलने के बाद मेदिनीपुर पोस्ट के आरपीएफ कर्मी हरकत में आये. उन्होंने मौके पर पहुंचकर ओवरब्रिज के पास खड़े होकर लोगों को जागरूक किया और स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर रील्स बनाते हुए पकड़ा गया तो रेलवे के नियमों के तहत उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

