25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीति आयोग की बैठक में ममता की मौजूदगी पर संशय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 24 मई को नीति आयोग की बैठक होनेवाली है, जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है. हालांकि, इस बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल होंगी या नहीं, इसे लेकर संशय बरकरार है. राज्य मंत्रिमंडल के एक वरिष्ठ सदस्य ने पुष्टि की है कि मुख्यमंत्री ने न तो कैबिनेट में और न ही पार्टी के भीतर इस विषय पर कोई स्पष्ट संकेत दिया है कि वह बैठक में स्वयं भाग लेंगी या किसी प्रतिनिधि को भेजेंगी.

कोलकाता.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 24 मई को नीति आयोग की बैठक होनेवाली है, जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है. हालांकि, इस बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल होंगी या नहीं, इसे लेकर संशय बरकरार है. राज्य मंत्रिमंडल के एक वरिष्ठ सदस्य ने पुष्टि की है कि मुख्यमंत्री ने न तो कैबिनेट में और न ही पार्टी के भीतर इस विषय पर कोई स्पष्ट संकेत दिया है कि वह बैठक में स्वयं भाग लेंगी या किसी प्रतिनिधि को भेजेंगी. वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि वह सही समय पर इस बारे में सबको सूचित करेंगी. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 24 मई को मुख्यमंत्री का राज्य में कोई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं है.गौरतलब है कि पिछले साल 27 जुलाई को हुई नीति आयोग की बैठक के दौरान ममता बनर्जी ने बीच बैठक से यह आरोप लगाते हुए वॉकआउट कर दिया था कि उनका माइक बंद कर दिया गया था और उन्हें केवल पांच मिनट बोलने का समय दिया गया, जबकि अन्य प्रतिनिधियों को 10 से 20 मिनट तक वक्तव्य रखने की अनुमति दी गयी थी. हालांकि, केंद्र सरकार ने उस समय प्रेस सूचना ब्यूरो के तथ्य जांच प्रकोष्ठ के माध्यम से इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री के बोलने का समय समाप्त हो गया था और निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया गया था. उल्लेखनीय है कि पिछली नीति आयोग की बैठक में ममता बनर्जी एकमात्र ऐसी मुख्यमंत्री थीं, जो किसी गैर-राजग शासित राज्य से उपस्थित हुई थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel