ओबीसी अधिकार मंच व पुलिस के बीच धक्का-मुक्की पुलिस ने भाजपा सांसद समेत कई प्रदर्शनकारियों को लिया हिरासत में कोलकाता.राज्य सरकार द्वारा हाल ही में जारी की गयी नयी ओबीसी आरक्षण सूची के विरोध में ओबीसी अधिकार मंच की ओर से शुक्रवार को विधानसभा अभियान चलाया गया. रैली बिना अनुमति निकाले जाने पर पुलिस ने इसे रोकने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की की नौबत आ गयी. स्थिति बिगड़ने पर भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो (पुरुलिया) समेत कई नेता सड़क पर ही बैठ गये और धरना शुरू कर दिया. हालांकि, पुलिस ने संयम बरतते हुए स्थिति को नियंत्रित कर लिया और किसी बड़े टकराव को होने से रोक दिया. सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर 12 बजे कॉलेज स्क्वॉयर से विधानसभा अभियान का आह्वान किया गया था. पुलिस ने रैली की अनुमति नहीं दी थी, बावजूद इसके भाजपा कार्यकर्ता और ओबीसी मंच के समर्थक सड़क पर उतर आये. पुलिस ने रास्ता खाली करने को कहा, लेकिन उल्टे सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो और उनके साथी वहीं सड़क पर बैठ गये. इसके बाद पुलिस ने सांसद ज्योतिर्मय, भाजपा नेता तमघ्नो घोष, भाजपा नेता गोपाल कुमार साव सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर लालबाजार भेज दिया. बाद में सभी को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया. बता दें कि गुरुवार को ही भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो और ओबीसी अधिकार मंच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर यह आरोप लगाया था कि हिंदू ओबीसी समुदाय को योजनाओं और अवसरों से लगातार वंचित किया जा रहा है. महतो ने यह भी दावा किया था कि इस आंदोलन के पीछे भाजपा की आधिकारिक भूमिका नहीं है, बल्कि यह ओबीसी समुदाय का स्वतंत्र आंदोलन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

