13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा का प्रतीक था नंदीग्राम आंदोलन : शुभेंदु अधिकारी

इस अवसर पर विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं नंदीग्राम आंदोलन के प्रमुख चेहरा शुभेंदु अधिकारी भी उपस्थित रहे.

नंदीग्राम आंदोलन की 18वीं बरसी पर शुभेंदु ने निकाली रैली कोलकाता. नंदीग्राम भूमि उच्छेद प्रतिरोध समिति के तत्वावधान में सोमवार को नंदीग्राम आंदोलन की 18वीं बरसी पर शहीद श्रद्धांजलि एवं स्मरण सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं नंदीग्राम आंदोलन के प्रमुख चेहरा शुभेंदु अधिकारी भी उपस्थित रहे. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ काला झंडा लेकर प्रतीकात्मक विरोध मार्च किया. इस अवसर पर श्री अधिकारी ने कहा कि नंदीग्राम का आंदोलन बंगाल के आत्मसम्मान और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा का प्रतीक था. उन्होंने शहीद परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि नंदीग्राम का “लहुलुहान सूर्योदय” जनता के अदम्य साहस और बलिदान की अमर गाथा है. यह कार्यक्रम गोखुलनगर और करपल्ली क्षेत्र में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, ग्रामीण जनता तथा शहीद परिवारों के सदस्य उपस्थित रहे. इस मौके पर भाजपा नेताओं का कहना था कि नंदीग्राम आंदोलन की मूल भावना को आज भुला दिया गया है और शहीदों के बलिदान की सार्थकता को बनाए रखना सभी का दायित्व है. कार्यक्रम के दौरान पूरे क्षेत्र में पुलिस की कड़ी निगरानी रही और श्रद्धांजलि सभा शांतिपूर्वक संपन्न हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel