हर चुनाव में करते आये हैं मतदान परिजनों की बढ़ी चिंता हुगली. सप्तग्राम विधानसभा क्षेत्र के चौक बांसबेड़िया इलाके के तीन नंबर गुमटी निवासी 100 वर्षीय मोहम्मद इशफाक खान इन दिनों गहरी चिंता में हैं. स्वतंत्र भारत में अब तक हुए हर चुनाव में उन्होंने मतदान किया है, लेकिन आश्चर्य की बात है कि अंतिम एसआइआर–2002 की मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है. अब सवाल यह है कि क्या इस बार जारी होने वाली एसआइआर सूची में उनका नाम शामिल होगा या नहीं और यही अनिश्चितता उन्हें परेशान कर रही है. परिजनों के अनुसार, मोहम्मद इशफाक खान का जन्म वर्ष 1925 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था. रोजगार की तलाश में वह कई दशक पहले बांसबेड़िया आकर बस गये और तब से तीन नंबर गुमटी में ही रह रहे हैं. उनके विस्तृत परिवार के लगभग 30 सदस्यों बेटे, बेटियां, नाती-पोतों के नाम मतदाता सूची में मौजूद हैं. शतायु मतदाता के पुत्र मोहम्मद अलियास खान ने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों के नाम सूची में हैं, लेकिन परिवार के मुखिया इशफाक खान का नाम ही हट गया है. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भी मतदान कर्मी घर आकर उनके पिता का वोट लेकर गये थे. वर्तमान एसआइआर प्रक्रिया के तहत उन्हें फॉर्म दिया गया है, लेकिन नाम दोबारा मतदाता सूची में शामिल किया जायेगा या नहीं, इसी संशय में पूरा परिवार चिंता में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

