हावड़ा. घर वालों को बिना बताये हावड़ा का सप्तनील अपने दोस्तों के साथ कर्सियांग घूमने गया था, लेकिन वहां से वापस नहीं लौटा. जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह दोस्तों के साथ घूमने जाते समय वह होमस्टे की बालकनी से गिर गया. दोस्तों से बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद माता-पिता कर्सियांग पहुंचे. मृतक सप्तनील के पिता इंद्रनील चटर्जी को मंगलवार दोपहर नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल से फोन पर उक्त घटना की जानकारी दी गयी. पिता ने अपने बेटे की मौत की शिकायत पुलिस थाने में की है. वह कहते हैं कि मेरी बस एक ही विनती है, मेरे बेटे के दोषियों की सजा मिले. इंद्रनील चटर्जी को फोन पर बताया गया कि घटना के बाद कर्सियांग उप-मंडल अस्पताल में उनके बेटे का शव रखा गया है. पोस्टमार्टम के बाद उन्हें शव मिलेगा, उसके बाद वह हावड़ा लौटेंगे. जानकारी के अनुसार बागनान इलाके का रहने वाला सप्तनील सोमवार को अपने घर वालों को बगैर बताये दोस्तों के साथ कर्सियांग गया था. उसके साथ उसके पांच दोस्त थे. पुलिस के अनुसार, दोस्तों में एक और पुरुष और चार महिलाएं थीं. वे सभी कर्सियांग में होमस्टे में रुके हुए थे. इसी दौरान बालकनी से गिरने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया.कर्सियांग उप-मंडल अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.
इंद्रनील चटर्जी ने बताया
बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद, मैं वहा गया. मैंने सभी चार दोस्तों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि उनका बेटा यहां कैसे पहुंचा. उन्होंने बताया कि सप्तनील के एक दोस्त ने फोन करके घटना की जानकारी दी.
बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद से उसकी मां केया चटर्जी सदमे में हैं. वह फूट-फूट कर रो रही हैं. वह बोलने की हालत में भी नहीं हैं. सप्तनील का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह हावड़ा पहुंचे की उम्मीद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

