हुगली, दक्षिण 24 परगना और कोलकाता से 550 से अधिक उद्यमियों ने लिया हिस्सा हुगली. राज्य सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमइ) और वस्त्र विभाग की ओर से मंगलवार को चुंचुड़ा स्थित रवींद्र भवन में एमएसएमइ व्यापार सुविधा सम्मेलन 2025-26 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य में औद्योगिक निवेश, रोजगार सृजन और आत्मनिर्भर बंगाल के निर्माण को गति देना था. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे राज्य मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा (एमएसएमइ एवं वस्त्र विभाग), बंकिमचंद्र हाजरा (सुंदरवन विकास), दिलीप मंडल (पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास) और बेचाराम मन्ना (कृषि विपणन). इसके अलावा हुगली जिला परिषद के सभाधिपति रंजन धारा, विधायक तपन दासगुप्ता, डॉ सुबीर मुखोपाध्याय, निर्माल्य चक्रवर्ती समेत अनेक जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. राज्य प्रशासन की ओर से राजेश पांडेय (अतिरिक्त मुख्य सचिव, एमएसएमइ एवं वस्त्र विभाग), यू स्वरूप (निदेशक, एमएसएमइ निदेशालय), दिलीप जैन (जिलाधिकारी, दक्षिण 24 परगना), खुर्शीद अली कादरी (जिलाधिकारी, हुगली), अमित पी जवालगी (पुलिस आयुक्त, चंदननगर) और अमित कुमार घोष (पुलिस आयुक्त, विधाननगर) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. सम्मेलन में हुगली, दक्षिण 24 परगना और कोलकाता जिलों से 550 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया. कार्यक्रम स्थल पर 22 सरकारी सहायता केंद्र स्थापित किये गये, जहां 350 से अधिक उद्यमियों ने अपनी समस्याएं और सुझाव रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

