कोलकाता. रविवार को सियालदह स्टेशन से पूर्वी भारत की पहली एसी इएमयू लोकल ट्रेन के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने पश्चिम बंगाल सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि राज्य में जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण रेलवे की 60 से ज्यादा परियोजनाएं अधर में लटकी हुई हैं. मजूमदार ने कहा कि इन परियोजनाओं के लिए धन की कोई कमी नहीं है, लेकिन राज्य सरकार के असहयोग के कारण ये काम पूरे नहीं हो पा रहे हैं. उन्होंने राज्य सरकार को राजनीति से ऊपर उठकर जनता के हित में काम करने की सलाह दी. उन्होंने कहा, “ यह मुद्दा पश्चिम बंगाल के 10 करोड़ लोगों के हित से जुड़ा है. राज्य सरकार को जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध करानी चाहिए, ताकि इन परियोजनाओं को पूरा किया जा सके.”
दमदम स्टेशन पर सुकांत के सामने लगे ””जय बांग्ला”” के नारे
एसी लोकल के उद्घाटन के दिन रविवार को तृणमूल व भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हो गयी. रविवार को दमदम स्टेशन पर एसी लोकल से उतरते समय केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार और उनके समर्थकों के खिलाफ ””””जय बांग्ला”””” के नारे लगे. अचानक हो-हल्ला होने के कारण दमदम स्टेशन पर अफरातफरी मच गयी. भाजपा ने आरोप लगाया कि स्टेशन के बाहर इकट्ठा हुए तृणमूल श्रमिक संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया. इससे दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गयी. स्थिति तनावपूर्ण होने पर मौके पर पहुंचे आरपीएफ व रेलवे पुलिस के कर्मचारियों ने पहुंच कर हालात को काबू में किया. रविवार को सियालदह स्टेशन से राणाघाट-सियालदह एसी लोकल का उद्घाटन हुआ. मौके पर सांसद शमिक भट्टाचार्य, सांसद सुकांत मजूमदार, जगन्नाथ सरकार और शांतनु ठाकुर सियालदह स्टेशन पर मौजूद थे. दोपहर 12 बजे सियालदह स्टेशन से रवाना हुई एसी लोकल में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार मौजूद थे. ट्रेन के दमदम स्टेशन पर रुकते ही सुकांत मजूमदार भाजपा समर्थकों के साथ उतर गये. उनके साथ पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक भी ट्रेन से उतर कर स्टेशन के बाहर जाने लगे. दमदम स्टेशन के बाहर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर सुकांत ने माल्यार्पण किया. इसी दौरान तृणमूल के कुछ कार्यकर्ता उन्हें घेर कर ””””जय बांग्ला”””” के नारे लगाने लगे. इसकी बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. भाजपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की होते देख रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची, जवानों ने स्थिति को नियंत्रित किया. इस दौरान सुकांत मजूमदार ने तृणमूल समर्थकों द्वारा भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कहा : तृणमूल ऐसी ही पार्टी है. उन्होंने सवाल किया कि क्या कीर्ति आजाद, शत्रुघ्न सिन्हा बंगाली हैं. इस घटना से नाराज सुकांत ने कहा : मैं रेल मंत्री को घटना की जानकारी देने के साथ उन्हें एक वीडियो भी भेजूंगा. आरपीएफ से भी घटना की शिकायत करूंगा, जिससे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके. विरोध करने वाले लोग तृणमूल का झंडा लेकर आये थे. उन्होंने आइएनटीटीयूसी कार्यकर्ताओं पर भाजपा महिला कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

