कोलकाता.
अब एलपीजी उपभोक्ताओं को गैस सिलिंडर पर ज्यादा सब्सिडी मिलने का झांसा देकर साइबर ठगी हो रही है. साइबर ठग केंद्र सरकार द्वारा प्रति सिलिंडर दी जा रही सब्सिडी की राशि से कई गुना अधिक देने की बात कह कर जाल बिछा रहे हैं. झांसे में फंसकर अगर लोग अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी उन लोगों के साथ साझा करते हैं, तो उनका अकाउंट खाली होने का खतरा रहता है. ऐसी ही धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है. चेतला इलाके में रहने वाला एक शख्स इस जाल में फंसकर अपनी जमा पूंजी गंवा चुका है. ठगों ने उससे एक लाख 25 हजार रुपये ठग लिये. इसके बाद उसने इसकी शिकायत लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.किस तरह करते हैं ठगी : पता चला है कि चेतला में रहनेवाले कुछ एलपीजी उपभोक्ताओं को ऐसे कॉल आ रहे हैं. न केवल ऑडियो कॉल, बल्कि वीडियो कॉल की आ रहे हैं. ठग फोन कर एलपीसी सब्सिडी राशि बढ़ा कर देने का प्रलोभन दे रहे हैं. फोन कर लोगों से कह रहे हैं कि पहले उन्हें सब्सिडी के तौर पर 19.50 रुपये आया था. इसके बाद अतिरिक्त 200 रुपये भेजे जायेंगे. लॉकडाउन से लेकर अबतक पूरी राशि जोड़ कर दी जायेगी. यह झांसा देकर शातिर ठग लोगों से बैंक अकाउंट की जानकारी हासिल कर ले रहे हैं.
झांसे में पड़कर गंवा दिये 1.25 लाख रुपयेपीड़ित ने इस गिरोह के जाल में फंसकर एक लाख 25 हजार रुपये गंवा दिये. इस मामले को लेकर संबंधित गैस कंपनी के कार्यालय से पुलिस की तरफ से संपर्क करने पर पता चला कि वहां इससे पहले भी कई लोगों ने ठगी की शिकायतें दर्ज करायी हैं. पुलिस ने लोगों से इस तरह के झांसे में न आने की अपील की है. यह गिरोह अब तक किन-किन लोगों को ठग चुका है. इसमें कौन शामिल हैं? पुलिस जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है