सरगर्मी तेज. डबल इंजन अटैक योजना की तैयारी में भाजपा
कोलकाता. इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन महीने से भी कम समय में राज्य में तीन जनसभाएं कीं. कुछ ही दिनों बाद राज्य में पूजा का मौसम शुरू होने जा रहा है. भाजपा सूत्रों के अनुसार देवी पक्ष शुरू होने तक पार्टी की राजनीतिक गतिविधियों में ढील देने की कोई योजना नहीं है, बल्कि महालया से पहले और बाद में ”डबल इंजन अटैक” की योजना को ध्यान में रखकर व्यापक तैयारी की जा रही है. राज्य भाजपा में कई नेता कह रहे हैं कि पूजा पर ”डबल इंजन हमला” होगा, क्योंकि मोदी महालया से एक दिन पहले आ रहे हैं और शाह अगले दिन. लोगों का मानना है कि मोदी-शाह के 20 और 22 सितंबर को होने वाला बंगाल दौरा देवी पक्ष के पहले दिन तक राजनीतिक सरगर्मी चरम पर रहेगी. पश्चिम बंगाल में भाजपा के 10 संगठनात्मक प्रभाग हैं. प्रत्येक प्रभाग में अधिकतम पांच और न्यूनतम तीन लोकसभा क्षेत्र हैं. भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक और राज्य नेतृत्व का संयुक्त निर्णय है कि प्रधानमंत्री मोदी 2025 के अंत से पहले प्रत्येक प्रभाग में एक जनसभा करेंगे. ये जनसभाएं सिलीगुड़ी प्रभाग के अलीपुरदुआर, बर्दवान प्रभाग के दुर्गापुर और कोलकाता प्रभाग के दमदम में आयोजित की गयीं. सात संभागों में अभी भी सात जनसभाएं बाकी हैं. भाजपा सूत्रों का कहना है कि इनमें से एक पूजा से पहले आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. बाकी छह पूजा के बाद होंगी. इसके लिए मोदी पूजा से लेकर दिसंबर तक महीने में दो बार बंगाल आ सकते हैं. भाजपा सूत्रों के अनुसार पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री मोदी की अगली जनसभा नवद्वीप संभाग में होने वाली है. अगर किसी जरूरी कारण से प्रधानमंत्री के दौरे के कार्यक्रम में बदलाव नहीं होता है, तो वह जनसभा 20 सितंबर को पश्चिम बंगाल में होगी. भाजपा के संगठनात्मक ढांचे में, नवद्वीप संभाग के अंतर्गत पांच लोकसभा क्षेत्र आते हैं. रानाघाट, कृष्णानगर, बहरमपुर, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद. इनमें से केवल राणाघाट लोकसभा क्षेत्र ही भाजपा के कब्जे में है. प्रधानमंत्री का कार्यक्रम उसी लोकसभा क्षेत्र में कहीं आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. हालांकि, अभी तक स्थल तय नहीं हुआ है.
राणाघाट लोकसभा क्षेत्र में मोदी की जनसभा के अगले दिन यानी 21 सितंबर को महालया है. पितृपक्ष का आखिरी दिन. उसके बाद देवी पक्ष शुरू हो रहा है. देवी पक्ष के पहले दिन यानी 22 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह फिर से कोलकाता आ रहे हैं. उस दिन वह महानगर में दो पूजा मंडपों का उद्घाटन करेंगे. शाह सबसे पहले संतोष मित्रा स्क्वायर (लेबुतला पार्क) में पूजा का उद्घाटन करेंगे, जो कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 50 के भाजपा पार्षद सजल घोष की पहल से होता है. उसके बाद वह पश्चिम बंग संस्कृति मंच द्वारा आयोजित पूजा का उद्घाटन करने विधाननगर स्थित पूर्वी सांस्कृतिक केंद्र जायेंगे. भाजपा ने ही कोलकाता में इस पूजा की शुरुआत की है. प्रदेश भाजपा की सांस्कृतिक शाखा के प्रमुख रुद्रनील घोष पूरी व्यवस्था के प्रभारी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने 2020 में इस पूजा का उद्घाटन किया था. हालांकि, वह कोलकाता नहीं आये थे. उन्होंने दिल्ली से ही वर्चुअली पूजा का उद्घाटन किया था. इस बार शाह कोलकाता आकर ही पूजा का उद्घाटन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

