बच्ची को राजस्थान के सवाई माधोपुर से पुलिस ने किया बरामद
हावड़ा स्टेशन बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी फुटेज से खुला सारा राज
संवाददाता, हावड़ा.
राज्य पुलिस की तत्परता से आखिकार हावड़ा स्टेशन से अपहृत तीन वर्षीय बच्ची को बचा लिया गया. राज्य पुलिस की एक टीम ने उक्त बच्ची को राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से बरामद कर लिया. पुलिस ने इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. राज्य पुलिस और राजस्थान पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाये गये अभियान में अपहरण और तस्करी मामले में मुख्य आरोपी सरोज कंजर को गिरफ्तार कर लिया गया. उक्त बच्ची का अपहरण गत पांच मार्च को उस वक्त कर लिया गया था जब वह अपनी मां के साथ हावड़ा स्टेशन ट्रेन पकड़ने पहुंची थी.
घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की. जांच में विभिन्न सुराग मिले. उस सूचना के आधार पर 11 मार्च को पुलिस ने तस्करी गिरोह की सदस्य सहानारा बेगम और मुफ्फाजा बीबी नामक दो महिलाओं को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद चरणबद्ध तरीके से पूछताछ जारी रही. पूछताछ के दौरान मुफ्फाजा बीबी टूट गयी और उसने कबूल किया कि उसने जयपुर स्टेशन पर बच्चे को सरोज कंजर को सौंप दिया था.
उधर बच्ची के अपहरण की घटना को लेकर स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर काफी सवाल खड़े होने लगे. परिवार के साथ आम लोग भी स्तब्ध थे. घटना को लेकर कोहराम जारी रहा. बच्ची की बरामदगी में देरी होने से कारण परिजनों का धैर्य भी जवाब देने लगा था. हालांकि इस बीच पुलिस को अपहरणकर्ता के साथ बच्ची को बरामद करने में बड़ी सफलता मिली.
सीसीटीवी फुटेज से मिला बड़ा सुराग
घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सबसे पहले स्टेशन और स्टेशन के बाहर बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. पुलिस ने हावड़ा स्टेशन बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी फुटेज जांच करने के दौरान एक महिला ( सहानारा बेगम ) को उसी बच्ची के साथ मिनी बस में सवार होते देखा. पुलिस ने इस फुटेज के आधार पर अपनी जांच को शुरू की. जांच में पुलिस को अन्य कई सुराग भी हाथ लगे. उस सूचना के आधार पर पुलिस ने गत 11 मार्च को सहानारा बेगम और तस्करी गिरोह की सदस्य मुफ्फाजा बीबी को गिरफ्तार किया. कड़ाई से पूछताछ में मुफ्फाजा बीबी टूट गयी और उसने तस्करी की बात कबूल की.
उसने बताया कि बच्ची को राजस्थान भेज दिया गया है. तस्करी गिरोह के लोग बच्ची को लेकर जयपुर स्टेशन गये और वहां सरोज कंजर नामक एक व्यक्ति को सौंप दिया. वहां से उसे राजस्थान के सवाई माधोपुर ले जाया जा रहा है. यह सूचना मिलते ही राज्य पुलिस की एक टीम राजस्थान के लिए रवाना हुई. तस्करों को गिरफ्तार करते हुए बच्ची को उनके चंगुल से बचा लिया. अब बच्ची अपनी मां की गोद में वापस लौट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है