कल्याणी. रुपये न देने पर नदिया जिला के कृष्णानगर में बदमाशों ने सोमवार देर रात उत्पात मचाया. आरोप है कि बदमाशों ने बारू येहुदा इलाके की सभी स्ट्रीट लाइटें बुझा दीं और पांच घरों में तोड़फोड़ की.
रुपये वसूलने का आरोप
स्थानीय निवासियों ने बताया कि इलाके में यदि कोई प्लॉट या घर खरीदता है तो बदमाश रुपये मांगते हैं. रुपये न देने पर वे उत्पीड़न शुरू कर देते हैं. आरोपित असामाजिक तत्वों के रूप में इलाके में कुख्यात हैं.कृष्णानगर कोतवाली थाने में उनके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने कई बार उन्हें गिरफ्तार किया लेकिन जमानत पर छूटने के बाद वे फिर से अत्याचार करने लगे. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये बदमाश अक्सर आंगनवाड़ी केंद्र में शराब पीते हैं और आतंक फैलाते हैं.
घटना की जांच और सख्त कार्रवाई का आश्वासन
सोमवार देर रात बदमाशों ने घरों और पीने के पानी के नलकूप को भी नुकसान पहुंचाया. इससे इलाके में दहशत फैल गयी है. कृष्णानगर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि सबूतों की कमी से आरोपी बार-बार बरी होते रहे हैं, लेकिन इस बार शिकायतें सही ढंग से दर्ज कर सख्त कार्रवाई कर उन्हें अदालत से सजा दिलाने की कोशिश होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

