23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुभेंदु का आरोप, ठगी के मामले में मंत्री-विधायक भी संलिप्त

पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले नकली प्रवर्तन निदेशालय (इडी) अधिकारी शेख जिन्ना अली को लेकर राजनीतिक गलियारों में हंगामा मच गया है.

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले नकली प्रवर्तन निदेशालय (इडी) अधिकारी शेख जिन्ना अली को लेकर राजनीतिक गलियारों में हंगामा मच गया है. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस मामले में राज्य सरकार के मंत्रियों और विधायकों की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष और विस्तृत जांच की मांग की है. शुभेंदु ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ””एक्स”” पर जिन्ना अली की राज्य के मंत्रियों और विधायकों के साथ कथित तस्वीरें साझा करते हुए कटाक्ष किया. उन्होंने लिखा : प्रसिद्ध ठग शेख जिन्ना अली ने नकली इडी अफसर बनकर व्यापारियों से करोड़ों रुपये की ठगी की है. अधिकारी ने इडी के उच्चाधिकारियों से इस पूरे मामले की गहन जांच करने का आग्रह किया है. उन्होंने मांग की कि आरोपित के साथ संबंध रखने वाले सभी प्रभावशाली लोगों को भी जांच के दायरे में लाया जाए. नेता प्रतिपक्ष ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में बालू चोरी, कोयला तस्करी, गायों की अवैध तस्करी, नौकरी की बिक्री, बलात्कार, हत्या और चुनाव लूट के बाद अब नया अध्याय जुड़ा है, नकली इडी अधिकारी बनकर ठगी करना. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि यह सब तृणमूल की सरपरस्ती के बिना संभव नहीं. आरोपित को यह हिम्मत सरकार और उसके नेताओं से ही मिलती है. उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर ठग शेख जिन्ना अली के सिर पर तृणमूल नेताओं का हाथ नहीं होता, तो वह इतनी बड़ी ठगी का जाल नहीं बिछा पाता. शुभेंदु अधिकारी ने कसबा लॉ कॉलेज मामले के मुख्य आरोपित मनोजित मिश्रा का भी हवाला दिया, यह कहते हुए कि ऐसे लोग इसीलिए खुलेआम अपराध कर पाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel