13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगाजलघाटी में बिजली गिरने से अधेड़ की मौत

दोपहर करीब 1:00 बजे आसमान में अचानक अंधेरा छा गया और बादल घिर आये. बारिश तो नहीं हुई, पर करीब आधे घंटे तक बीच-बीच में जोरदार बिजली कड़कती रही

बांकुड़ा. गुरुवार को दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जिले के गंगाजलघाटी थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर गांव के रहनेवाले तारापद बाउरी(42) के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों के अनुसार, तारापद रोज की तरह गाय-बकरियों को चराने खेत में गया था. दोपहर करीब 1:00 बजे आसमान में अचानक अंधेरा छा गया और बादल घिर आये. बारिश तो नहीं हुई, पर करीब आधे घंटे तक बीच-बीच में जोरदार बिजली कड़कती रही. तभी वह एक पेड़ के नीचे चला गया और सहसा बिजली गिरने से अधेड़ वहीं गिर पड़ा. ग्रामीणों ने उसे तुरंत अमरकानन ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया. खबर पाकर गंगाजलघाटी पंचायत समिति के उपाध्यक्ष निमाई माजी भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि तारापद दिहाड़ी मजदूर था और परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. सरकारी योजनाओं से परिजनों को मदद दिलाने की पूरी कोशिश की जायेगी. यह भी कहा कि इस वर्ष बिजली गिरने से मौतों की संख्या पिछले साल की तुलना में कई गुना बढ़ गयी हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए कई अभियान चलाये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel