80 फीट है पानी की टंकी की ऊंचाई
हावड़ा. मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला करीब 80 फीट ऊंचाई वाली एक पानी की टंकी पर चढ़ गयी. स्थानीय लोगों की नजर महिला पर पड़ते ही खबर पुलिस को दी गयी. मौके पर रेल पुलिस और दमकलकर्मी पहुंचे और दमकलकर्मियों ने महिला को सुरक्षित उतारकर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार, हावड़ा स्टेशन के न्यू कॉम्प्लेक्स के पास एक पानी की टंकी है. टंकी की क्षमता 25 हजार लीटर है. शनिवार सुबह सात बजे लोगों ने महिला को टंकी पर देखा. मौके पर आरपीएफ, जीआरपी और दमकलकर्मी पहुंचे और एक घंटे की कोशिश के बाद दमकलकर्मियों ने महिला को नीचे उतारा. महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है