कुल 160 पूजा समितियां विभिन्न श्रेणियों में हुईं सम्मानित, 126 पंडालों को मिला मेयर च्वाॅइस अवॉर्ड कोलकाता. बहुप्रतीक्षित ‘कोलकाता श्री’ सर्वश्रेष्ठ पूजा प्रतियोगिता 2025 के विजेताओं की घोषणा रविवार को कर दी गयी. कोलकाता नगर निगम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मेयर फिरहाद हकीम ने यह जानकारी दी. इस अवसर पर मेयर परिषद के सदस्य देवाशीष कुमार, नगर निगम आयुक्त धवल जैन समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. मेयर ने बताया कि इस वर्ष शहर के कुल 160 पूजा पंडालों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया है. इनमें ‘शेरार शेरा’ (सर्वश्रेष्ठ में सर्वश्रेष्ठ), शेरा प्रतिमा, शेरा विषय, शेरा परिवेश, शेरा संभावना, शेरा पूजा, शेरा समाज कल्याण पूजा और शेरा आलो सज्जा (लाइटिंग) जैसी श्रेणियां शामिल हैं. इसके अलावा मेयर च्वाइस श्रेणी के तहत 126 पूजा पंडालों को सम्मानित किया गया. मेयर ने कहा कि कोलकाता श्री प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल पूजा समितियों की रचनात्मकता और सामाजिक योगदान को मान्यता देना है, बल्कि उन्हें और बेहतर कार्य के लिए प्रेरित करना भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

