21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ममता की कथनी-करनी एक नहीं : मिश्रा

बड़ाबाजार स्थित ऋतुराज होटल में आग लगने की घटना की जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और मेयर फिरहाद हाकिम को नैतिक आधार पर पद छोड़ देना चाहिए.

कोलकाता. बड़ाबाजार स्थित ऋतुराज होटल में आग लगने की घटना की जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और मेयर फिरहाद हाकिम को नैतिक आधार पर पद छोड़ देना चाहिए. राज्य सरकार की गलत नीति, पुलिस, आबकारी, नगर निगम और अग्निशमन विभाग में फैला भ्रष्टाचार ही ऋतुराज होटल में हुए हादसे के लिए जिम्मेदार है. एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ये बातें पश्चिम बंगाल राज्य भाजपा स्वच्छ भारत अभियान के सह-संयोजक नवीन मिश्रा ने कहीं.

श्री मिश्रा ने दावा किया कि खुद मुख्यमंत्री के विधान सभा क्षेत्र भवानीपुर में भ्रष्टाचार के सबसे बड़े अड्डे चल रहे हैं. किसी को हिम्मत हो, तो पार्क स्ट्रीट,कैमक स्ट्रीट, रसल स्ट्रीट, सदर स्ट्रीट, लॉर्ड सिन्हा रोड, एजेसी बोस रोड, शेक्सपीयर सारणी, हंगरफोर्ड स्ट्रीट, वुड स्ट्रीट, लिंडसे स्ट्रीट, मिर्जा गालिब स्ट्रीट, चौरंगी रोड, एलियट रोड, मिडल्टन रो और हो ची मिन्ह सारणी में चल रहे नाइट क्लब, हुक्का व सिंगिंग बार में जो अवैध कार्य हो रहे हैं, उसके खिलाफ कार्रवाई करके दिखाये. ये सब कौन करा रहा है, यह सबको पता है. सीधे-सीधे प्रशासन की देखरेख व तृणमूल कांग्रेस के समर्थन से ये सब चल रहा है . पर, इन्हें कौन बंद कराये ? नवीन मिश्रा ने कहा कि ममता जी और उनकी पार्टी के के नेताओं को घड़ियाली आंसू बहाने की आदत है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि ऋतुराज होटल में आग की घटना में अकाल मृत्यु को प्राप्त लोगों के परिजनों को सरकार की तरफ से एक-एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel