कोलकाता. मुर्शिदाबाद में तृणमूल के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखी है, जिसका भाजपा ने कड़ा विरोध किया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आग से खेल रही हैं. उन्होंने कहा कि इंडी अलायंस वालों को हिंदू संस्कृति, हिंदुत्व और भगवान राम से नफरत है.इनकी तुष्टीकरण की नीति ये है कि कोई घुसपैठिया आता है और उसका धर्म इस्लाम है तो उसके साथ खड़े हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि हुमायूं कबीर जो कर रहे हैं मुख्यमंत्री के इशारे पर कर रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि ममता बनर्जी ने कबीर के खिलाफ क्या एक्शन लिया. क्या उनको जेल में डाला. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने क्या इसका विरोध किया है. उनकी चुप्पी यह साबित करती है कि इसे तृणमूल कांग्रेस का मौन समर्थन है. उन्होंने कहा कि सीएम चाहती हैं कि दंगे हो और सौहार्द्र बिगड़े. वह सोचती हैं कि दंगे होंगे तो फिर से मुख्यमंत्री बन जायेंगी. चाहे रेवंत रेड्डी हों, राहुल हों, अखिलेश हो या ममता सब तुष्टीकरण करते हैं और हिंदुओं से नफरत करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

