16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, कहा- 14 साल में टीएमसी सरकार ने 2 करोड़ नौकरियां सृजित की

Mamata Banerjee Report Card: तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी सरकार का रिपोर्ड कार्ड राज्य की जनता के सामने रखा है. इसमें उन्होंने दावा किया है कि उनकी सरकार ने 14 साल में 2 करोड़ रोजगार का सृजन किया. ममता बनर्जी ने रिपोर्ट कार्ड के जरिये केंद्र सरकार पर कई आरोप भी लगाये. दावा किया कि केंद्र के पैसे रोकने के बावजूद बंगाल में विकास कार्य नहीं रुका.

Mamata Banerjee Report Card: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. उन्होंने 14 साल के अपने शासन की उपलब्धियां गिनायीं. टीएमसी चीफ ने दावा किया कि 14 साल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सरकार ने 2 करोड़ नौकरियों का सृजन किया.

बंगाल के बकाया राशि का भुगतान नहीं कर रहा केंद्र- ममता

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि बंगाल के बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. बावजूद इसके उनकी सरकार ने पश्चिम बंगाल में विकास विकास की गतिविधियां जारी रखीं. उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा पैसा रोके जाने से पहले बंगाल लगातार 4 बार मनरेगा, ग्रामीण आवास, ग्रामीण सड़क निर्माण में देश में शीर्ष पर रहा था.

  • विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए ने बिहार में 10,000 रुपए बांटे, चुनाव खत्म होने के बाद बुलडोजर चलवाये
  • मनरेगा, ग्रामीण आवास, ग्रामीण सड़क निर्माण में लगातार 4 बार बंगाल देश में शीर्ष पर, फिर भी केंद्र ने पैसा रोका
  • 2.2 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को लक्ष्मी भंडार से मिल रही मासिक सहायता
  • 14 वर्षों में 99 लाख से ज्यादा अतिरिक्त परिवारों को पेयजल कनेक्शन मिले

Mamata Banerjee Report Card: स्वास्थ्य बजट में 6 गुणा हुई बढ़ोतरी – ममता बनर्जी

स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 14 साल में स्वास्थ्य क्षेत्र के बजटीय आवंटन में 6 गुणा बढ़ोतरी की गयी है. बंगाल अब विभिन्न क्षेत्रों में शेष भारत के लिए आदर्श बन चुका है. विकास की यह रफ्तार आगे भी जारी रहेगी.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार में चुनाव से पहले 10 हजार रुपए दिये, अब है बुलडोजर राज – ममता

ममता बनर्जी ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने बिहार में चुनाव से पहले 10-10 हजार रुपए बांटे. चुनाव जीतने के बाद अब वहां बुलडोजर राज है.

9 करोड़ लोगों को ‘खाद्य साथी योजना’, 7 करोड़ को ‘दुआरे राशन’ योजना का लभ मिला

तृणमूल कांग्रेस सरकार ने 9 करोड़ लोगों के लिए ‘खाद्य साथी योजना’ पर एक लाख करोड़ रुपए खर्च किये. 7 करोड़ लोगों के लिए ‘दुआरे राशन’ पर 1,717 करोड़ रुपए खर्च किये.

इसे भी पढ़ें

SIR का विरोध, चुनाव आयोग के खिलाफ 3 जिलों में रोष जतायेंगी ममता बनर्जी, निकालेंगी रैलियां

SIR Form: अभी तक नहीं भरा फॉर्म तो घबराएं नहीं, ईसीआई ने 11 दिसंबर तक बढ़ा दी है एनुमरेशन फॉर्म भरने की तारीख

SIR का खौफ! बंगाल से भाग रहे बांग्लादेशी नागरिक, हर दिन 150-200 लोगों को वापस भेज रहा बीएसएफ

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में क्यों नहीं आयीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी?

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel