कोलकाता. मतुआ समुदाय पर अपने बयान को लेकर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा विवादों में हैं. उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. इसके अलावा, सांसद ममता बाला ठाकुर के समर्थकों ने भी इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से शिकायत की है. इधर, सांसद मोइत्रा ने साफ किया कि उनका बयान गलत तरीके से पेश किया गया. उन्होंने कहा : मतुआ को लेकर मैंने कोई गलत बात नहीं कही. भाजपा इसे तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है. हम (तृणमूल) कुछ क्षेत्रों में चुनाव नहीं जीत पाये, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि विकास रुक गया. इस विवाद की शुरुआत कृष्णनगर की एक सभा में मोइत्रा के बयान से हुई, जहां उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि लक्खी भंडार जैसी परियोजनाओं में अनुसूचित जाति और जनजाति की महिलाएं अधिक लाभ लेती हैं, लेकिन मतुआ समुदाय के कुछ प्रमुख बूथों में अन्य दलों को वोट जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

