कोलकाता. ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन द्वारा गुरुवार सुबह आठ बजे से शुक्रवार रात आठ बजे तक उपवास करने का ऐलान किया गया है. ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन दक्षिण पूर्व रेलवे के जोनल महासचिव एसपी सिंह ने बताया कि ट्रेनों के लोको पायलट गुरुवार सुबह आठ बजे से भूख हड़ताल पर बैठेंगे, जो लोग ड्यूटी में होंगे वह भूखे रहकर काम करेंगे. जो रेस्ट में होंगे वह डीआरएम कार्यालय के सामने भूखे रहकर धरना देंगे. श्री सिंह ने बताया कि लोको पायलटों को भारी दबाव में काम करना पड़ रहा है. 11 घंटे तक काम करना पड़ता है. यहां तक की अभी तक संसदीय समिति की उस सिफारिश को नहीं माना है जिसमें लोको पायलटों के काम के लिए आठ घंटे की शिफ्ट निर्धारित की गयी थी. एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि ज्यादा ड्यूटी करने से कई बार दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

