इलाका दखल को लेकर कई महीने से चल रही है तनातनी भिड़ंत के बाद इलाके में उतारे गये रैफ के जवान हावड़ा. लिलुआ थाना अंतर्गत दक्षिण चकपाड़ा इलाके में फिर से दो गुटों के बीच हुई मारपीट से अफरा-तफरी मच गयी. बम की आवाज से पूरा इलाका थर्रा उठा. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. हालात बेकाबू होते देखकर रैफ व काम्बैट फोर्स को मौके पर उतारना पड़ा. करीब डेढ़ घंटे के बाद स्थिति सामान्य हुई. हालांकि इस घटना में किसी के गिरफ्तारी की खबर नहीं है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पुलिस ने दोनों गुटों के कई सदस्यों को चिन्हित किया है. उनकी तलाश जारी है. जानकारी के अनुसार, यहां दुर्गापूजा के पहले से दो गुटों के बीच इलाका दखल को लेकर तनातनी चल रही है. 12 अक्तूबर की रात को भी यहां दो गुट आपस में भिड़े थे. क्लब के अंदर मारपीट हुई थी. थाने की शिकायत दर्ज की गयी थी. रविवार की रात को कुछ युवक झुंड बनाकर दक्षिण चक पाड़ा पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान बम भी फेंके गये. सनद घोष नामक एक व्यक्ति ने बताया कि एक बम उनकी खिड़की पर गिरा. खिड़की का शीशा टूट गया. मौके पर अधिक संख्या में पुलिस पहुंची. रैफ व काम्बैट फोर्स के जवानों को भी उतारा गया. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस पिकेट बैठाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

