कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए रेप व दुष्कर्म कांड के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर नौ अगस्त को अभया के माता पिता ने नबान्न अभियान का आह्वन किया है. उनके इस अभियान में पार्टी के झंडा के बिना ही नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. पीड़िता के माता-पिता ने जूनियर डॉक्टरों से भी इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया है, पर उनकी इस मांग को वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट ने ठुकरा दिया है. फ्रंट की ओर से डॉ देवाशीष हाल्दार ने बताया कि अभया के माता-पिता ने विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी के कहने पर नबान्न अभियान का अह्वान किया है. अगर पीड़िता के माता-पिता खुद इस अभियान की घोषणा किये होते तो वे शामिल होने को लेकर विचार करते, पर चूकी राज्य के विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी खुद हिस्सा ले रहे हैं, इसलिए जूनियर डॉक्टर इस अभियान में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि अभिभावक न्याय की मांग पर हर किसी से मदद मांग सकते हैं. हम भाजपा से भी नाराज हैं, क्योंकि केंद्र में उनकी सरकार है, पर सीबीआइ जिस तरह से आरजी कर घटना की जांच कर रही है, उससे हम संतुष्ट नहीं हैं. इसलिए हम नबान्न अभियान में हिस्सा नहीं लेंगे. देवाशीष ने कहा कि गुरुवार की रात नौ बजे जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट की ओर से मशाल रैली निकाली जायेगी. उसी दिन मध्य रात्रि में श्यामबाजार में सभा भी की जायेगी. ऐसे में उनके इस रात जागो अभियान में पीड़िता के माता- पिता भी हिस्सा लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

