17 दिसंबर को होगा समापन
कूचबिहार के तूफानगंज से होगी शुरुआत, हर जिले में 15 प्रमुख मुद्दों को उठायेंगे वाम नेता
कोलकाता. आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए वामपंथी दलों ने राज्यव्यापी ‘बंगाल बचाओ यात्रा’ निकालने की घोषणा की है. यह यात्रा 29 नवंबर से कूचबिहार के तूफानगंज से शुरू होकर 17 दिसंबर को कमरहट्टी में समाप्त होगी. वाम दलों का कहना है कि इस यात्रा के माध्यम से वे राज्य के उत्तर से दक्षिण तक सभी जिलों में 15 प्रमुख जनमुद्दों को उठायेंगे.
वर्तमान में वाम दलों का विधानसभा में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है, फिर भी पार्टी का दावा है कि वह जनता के मुद्दों को लेकर राज्य में व्यापक संवाद कायम करेगी. गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने बताया, “एसआइआर को लेकर राज्य में माहौल गरम है. सवाल यह है कि अधिकारों का विस्तार किया जायेगा या उन पर पाबंदी लगायी जायेगी? वामपंथी हमेशा अधिकारों के पक्ष में रहे हैं. मतदाता सूची में गड़बड़ी और अधिकारों में कटौती बंगाल के लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है.” सलीम ने आगे कहा कि केंद्र सरकार परियोजनाओं के लिए पर्याप्त धन नहीं दे रही है, जबकि राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल है. इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. इसलिए बंगाल को बचाने के लिए यह यात्रा निकाली जायेगी.
उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि यात्रा का नेतृत्व कौन करेगा. सलीम ने एसआइआर को लेकर हाल के दिनों में हुई मौतों पर चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि अब हर मौत को एसआइआर से जोड़कर देखा जा रहा है. तथ्यों की जांच जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

