26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस अड्डों पर लगेगा एलईडी टाइम टेबल सिस्टम

प्रायोगिक तौर पर यात्री साथी ऐप पर शुरू हो रही टिकट बुकिंग

प्रायोगिक तौर पर यात्री साथी ऐप पर शुरू हो रही टिकट बुकिंग यात्री साथी ऐप से होगा टिकट बुक कोलकाता. परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने महानगर के परिवहन विभाग को स्मार्ट करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि महानगर के बस अड्डों पर जल्द ही एलईडी टाइम टेबल सिस्टम लगेगा. अब यात्री अपने स्मार्ट फोन से ही सरकारी बसों का टिकट बुक करा सकेंगे. परिवहन विभाग के मैदान टैंट कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि वर्तमान में 10 सरकारी बसों में कैशलेस व्यवस्था शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इसके सफल होने पर अन्य बसों में यह सेवा शुरू होगी. अभी तक यात्री साथी ऐप के जरिए टैक्सी बुक होती था. अब बसों के टिकट ऑनलाइन ले सकेंगे. इस दौरान परिवहन विभाग के सचिव सौमित्र मोहन, राज्य परिवहन विभाग के आइजी सुकेश जैन और ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (सीएसटीसी, सीटीसी, डब्ल्यूबीएसटीसी ) के प्रबंध निदेशक अंशुल गुप्ता उपस्थित थे. बस ड्राइवर और कंडक्टर का व्यवहार कैसा हो, इस पर भी चर्चा हुई : शहर में कोई निर्दिष्ट बस स्टॉप नहीं हैं. साथ ही सड़क पर जाम भी लग रहा है. ऐसे में समय के मुताबिक कितनी बसें आ पायेंगी, इसे लेकर संशय है. लेकिन तय हुआ है कि नगरपालिका परिवहन विभाग के साथ मिलकर बस स्टॉप बना सकती है. इसके अलावा परिवहन विभाग ड्राइवरों को स्पष्ट रूप से सूचित करेगा कि बसों को विशिष्ट स्टॉप के बिना नहीं रोका जा सकता है. दोनों बसों के बीच प्रतिस्पर्धा कम करने के लिए राज्य सरकार नयी गाइडलाइन ला रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें