21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपार्टमेंट की खिड़की से गिरकर वकील की मौत

कलकत्ता उच्च न्यायालय में वकालत करते थे वह वकील

कलकत्ता उच्च न्यायालय में वकालत करते थे वह वकील कोलकाता. दक्षिण कोलकाता के बालीगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक अपार्टमेंट के नीचे से एक वकील का शव बरामद होने के बाद से इलाके के लोग आतंकित हैं. मृत वकील का नाम कौस्तव दास (52) बताया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, वह अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर स्थित फ्लैट में रहते थे. रविवार को उक्त फ्लैट की खिड़की से गिरकर उनकी मौत हो गयी. खबर पाकर बालीगंज थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर इस मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह सिर्फ एक दुर्घटना है या इसके पीछे कोई और कारण जुड़ा है. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि मृत वकील कलकत्ता उच्च न्यायालय में वकालत करते थे. वह अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर फ्लैट में रहते थे. उनकी पत्नी और इकलौता बेटा उनके साथ रहते थे. उनके फ्लैट की स्लाइडिंग खिड़की में संभवतः मरम्मत का काम चल रहा था, इसलिए ग्रिल खुली हुई थी. शनिवार रात वह खिड़की के पास बैठे थे. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से अचानक वह नीचे गिर पड़े. जिससे उनकी मौत हो गयी. इधर, किसी वस्तु के गिरने की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे तो वकील को नीचे गिरा हुआ पाया. उनके शरीर के चारों तरफ खून बह रहा था, तुरंत उन्हें एक स्थानीय निजी अस्पताल में ले जाया गया, वहां उनकी मौत हो गयी. पुलिस की टीम उनके परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel